संजय दत्त हुए भावुक बॉलीवुड के बंटवारे पर छलका संजय दत्त का दर्द, पुराने दिनों को याद कर हुए इमोशनल, कहा- ‘हमें फिर एक होना होगा’
मुख्य बिंदु:
- संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म ‘केडी – द डेविल’ के ट्रेलर लॉन्च पर हुए भावुक।
- बॉलीवुड में मौजूदा ‘बंटवारे’ और गुटबाजी पर जताई चिंता।
- पिता सुनील दत्त के समय की इंडस्ट्री की एकता को किया याद।
- साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जुनून और एकता की जमकर तारीफ की।
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त हाल ही में अपनी आगामी कन्नड़ फिल्म ‘केडी – द डेविल’ (KD – The Devil) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया से बात करते हुए काफी भावुक हो गए। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इंडस्ट्री में अब पहले जैसा भाईचारा और एकता नहीं रही, जो उनके पिता सुनील दत्त के समय में हुआ करती थी।
पुराने दिनों को याद कर हुए भावुक
इवेंट के दौरान, जब संजय दत्त से इंडस्ट्री के बारे में पूछा गया, तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “पहले पूरी इंडस्ट्री एक परिवार की तरह थी। मुझे याद है पापा (सुनील दत्त), राजेंद्र कुमार अंकल, बच्चन साहब, शम्मी अंकल, सभी एक-दूसरे का कितना साथ देते थे। लेकिन अब वो अपनापन और एकजुटता कहीं खो गई है। ऐसा लगता है जैसे इंडस्ट्री बंट गई है।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह देखकर उन्हें दुख होता है।
साउथ इंडस्ट्री की एकता और जुनून की तारीफ
संजय दत्त ने अपनी बात रखते हुए साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कार्यशैली और माहौल की जमकर तारीफ की। उन्होंने ‘KGF चैप्टर 2’ और अब ‘केडी’ में काम करने के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “मैंने साउथ में काम करते हुए जो जुनून, समर्पण और कहानी कहने का जज्बा देखा, वह कमाल का है। वहां एक अलग तरह की एकता है।” उन्होंने निर्देशक प्रेम और ‘केडी’ की टीम की भी प्रशंसा की।
बॉलीवुड से फिर एक होने की अपील
अभिनेता ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से आपसी मतभेदों को भुलाकर फिर से एक साथ आने की अपील की। उन्होंने कहा, “हमें यह गुटबाजी और बंटवारा खत्म करना होगा। हमें फिर से एक परिवार की तरह एकजुट होने की जरूरत है ताकि हम सब मिलकर बेहतरीन सिनेमा बना सकें।”
संजय दत्त का यह भावुक बयान ऐसे समय में आया है जब बॉलीवुड बनाम साउथ इंडस्ट्री की बहस अक्सर चर्चा में रहती है। उनका यह दर्द और एकता की अपील इंडस्ट्री के भीतर चल रही खेमेबाजी और चुनौतियों की ओर इशारा करती है। दर्शक अब संजय दत्त को ‘केडी – द डेविल’ में एक दमदार भूमिका में देखने का इंतजार कर रहे हैं।