पहलगाम आतंकी हमले भारत को पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए: सौरव गांगुली ने पहलगाम हमले के बाद दिया बयान
पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ ICC और एशिया कप जैसे टूर्नामेंटों में भी मुकाबला नहीं करना चाहिए। उनका यह बयान उस वक्त आया जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का नाम सामने आया। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।
गांगुली ने एक एजेंसी से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम को इस मामले में कड़ा रुख अपनाना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भी पाकिस्तान से मुकाबले से बचना चाहिए।
गौरतलब है कि 2013 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों देशों के बीच केवल ICC टूर्नामेंट्स या एशियाई चैंपियनशिप जैसे आयोजनों में मुकाबला होता है।
2012-13 में खेली गई थी आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला
2012-13 में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। उस दौरे पर तीन वनडे और दो टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली गई थी। वनडे सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की थी, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।
इसके अलावा भारत ने 2008 में अंतिम बार पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसमें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। उस टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत हासिल की थी, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत नहीं गया था पाकिस्तान इसी साल मार्च में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान का दौरान नहीं किया था। भारत ने फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेला था। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा कर 12 साल बाद खिताब अपने नाम किया था।
2025 JOB ARS ASRB NET bandra mall fire BIHAR JOBS bollywoord bpsc new job bpssc forest job bpssc job BPSSC Range Officer of Forest Recruitment 2025 canada election canada election 2025 results canada new pm fire fire in mall GOVERNMENT JOB india's powerful wapions india nucler policy ipl 2025 KD the Devil kkr vs dc LALEST JOB mumbai fire news jobs opinion trading opinion trading ban sanjay dutt sebi SMS sourabh ganguly statement against pakistan STO भर्ती 2025 जम्मू-कश्मीर आतंकवाद जातिगत जनगणना डिफेंस स्टॉक्स पहलगाम आतंकी हमला पहलगाम आतंकी हमले पाकिस्तान आतंकवाद भारत-पाकिस्तान तनाव भारत V/S पाकिस्तान जाने किसमे कितना दम भारत की परमाणु नीति भारत की प्रतिक्रिया भारत में जातिगत जनगणना शेयर बाजार संजय दत्त हुए भावुक सेना को मिली खुली छूट